माँ बाप वो है जिसकी वजह से हम इस दुनिया में आये हैं | माँ जो 9 महीने के बच्चे को पालती है जन्म देती है या वही एक पिता 9 महीने के बच्चे के आने का इंतजार करता है, उसके लिए सारी सुविधा जुटाने लगता है| जब हमें माता-पिता की जरूरत होती है तो वह होते हैं हमेशा| पर जब उन्हें हमारी जरूरत होती है वह तब हम ना जाने क्यों पीछे हट जाते हैं? वह नहीं करते जो हमें करना चाहिए..कहते हैं माँ की ममता पिता का दुलार या इन दोनों के संस्कार ही है जो हमें सारी ज़िंदगी एक अच्छा इंसान बनाती है।
माँ ममता की मूरत हे तो पिता सर की छत| माँ प्यार बरसाती है तो पिता दुलार बरसाये| | जहां माता-पिता हैं तो हर बच्चा खुश किस्मत है| जिसके गिरने से पहले ही उसे संभालने वाले मौजूद है, जो कभी गिर भी गया तो हाथ पकड़ कर संभाल लेते हैं ऐसे होते हैं माता-पिता|
हमेशा उनका सम्मान करे और हो सके तो उनका कहा माने।और अगर अपनी बात उनसे मनवानी है तो पूरे सम्मान से प्यार से उन्हें बताओ कि ये नहीं, कुछ और पसंद वो जरूर सुनेंगे आखिर वो माता-पिता हैं और हमेंशा हमारी खुशी ही चाहतें हैं…
~श्वेता जैन ~
मैं श्वेता जैन एक टीचर हूं 10 साल से बच्चों को पढ़ा रही हूं मेरे दो बच्चे हैं बेटा 8 साल का मैं और एक बेटी 2 महीने की|
अगर आपको उचित लगे तो इस लेख को लाइक और इसपर कमेन्ट करें | अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों से साझा करें | The GoodWill Blog को follow करें ! मुस्कुराते रहें |
अगर आप भी लिखना चाहते हैं The GoodWill Blog पर तो हमें ईमेल करें : blogthegoodwill@gmail.com/ publish@thegoodwillblog.in
such a inspirational writing. i have to say that we should respect our parents and we dont have right to send them in old stay home. they are the reason of my happiness and i am the reason of their happiness. salute to your writing .
LikeLiked by 1 person