सफ़र तो लम्बा तय करना है
कुछ चीज़े छूटीं हैं
तो कुछ को साथ बाँध लिया है
यूं तो ठोकर बहुत लगेगी इन राह में
लेकिन खुद को संभाले रखना है ।।
कुछ मुसाफ़िर मिलेंगे इस राह में,
कुछ अपने भी बिछड़ेगे इस राह में,
कुछ आदतें नई लगेगी तो,
कुछ कमियां भी पूरी होगी इस राह में,
ये सफ़र नहीं होगा आसान,
क्योंकि जिंदगी है इसका नाम ।।
यूं तो मंजिल अभी ओझल सी है
पता ठिकाना कुछ नहीं है
बिना सोचे चल दिए है
सफ़र अभी रुका नहीं है ।।
मंजिल अभी बेनाम है
चलते रहना ही तो काम है
सफ़र लम्बा जरूर है दोस्त
लेकिन मंजिल तक जाना ही है।।
जानता हूं एक पल ऐसा आयेगा,
सब छोड़ कर तुम बैठ जाओगे;
मंजिल को पास ना पा के तुम टूट जाओगे,
पीछे मुड़ कर देख लेना एक बार,
अभी तक के संघर्षों को याद करना एक बार,
तुम खुद को समझा पाओगे,
फिर खड़े होके तुम चल देना,
मंजिल तक तुम पहुंच ही जाओगे ।।
सफर एक दिन ऐसा आयेगा ,
दोराहे पे तुम खुद को पाओगे;
दिल और दिमाग की जंग में ,
तुम उलझ जाओगे ,
ज्यादा सोचना मत तुम !
दिल की सुनना तुम,
मंजिल का तो पता नहीं,
लेकिन सुकून जरूर पाओगे,
और मंजिल को खुद के और करीब पाओगे ।।
थोड़ा संभलना मेरे दोस्त,
जैसे जैसे मंजिल पास होगी,
लोगों की नजरे तुम पर ही होगी,
कुछ नए चेहरे आसपास होंगे,
कुछ सच्चे तो कुछ महज़ नकाब होंगे,
तुम भटक न जाना दोस्त,
सफ़र अभी भी लंबा है,
कहीं खो न जाना दोस्त। ।
एक दिन ऐसा आयेगा,
मंज़िल सामने होगी,
तू उसे छू पाएगा,
जब तक पसीना सूखेगा तेरा,
तेरा इस पड़ाव से मन भर जायेगा,
तू फिर सफर पे लौट जायेगा,
एक नई मंजिल की तालाश में,
तू फिर इस जिंदगी की गलियों में भटक जायेगा,
तू फिर मुसाफ़िर बन जायेगा।।
~सौरभ सरावगी~
सौरभ ने हमें अपने बारे में कुछ ये बताया:
"राही हूं ज़िंदगी के सफर का,
धूप छांव दोनो मेरे हमसफर;
लिख देता हूं चंद अल्फाज़,
मैं अब कहने में हर्ज़ नहीं करता;
सौरभ सरावगी नाम है मेरा,
अभी बहुत कुछ लिखना बाकी है मेरा ।।
अगर आपको उचित लगे तो इस रचना को लाइक और इसपर कमेन्ट करें | अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों से साझा करें | The GoodWill Blog को follow करें ! मुस्कुराते रहें |
अगर आप भी लिखना चाहते हैं The GoodWill Blog पर तो हमें ईमेल करें : publish@thegoodwillblog.in / blogthegoodwill@gmail.com
हमसे फेसबुक इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर जुडें :
https://www.facebook.com/thegoodwillblog : Facebook
https://www.instagram.com/blogthegoodwill/ : Instagram
https://twitter.com/GoodWillBlog : Twitter
Very motivating poem!!😊
LikeLiked by 1 person