थकना नहीं तुझे लड़ना है
लड़ना है और हर हाल में जीतना है
हार दिखे सामने तो
तुझे फिर भी लड़ना है ।
यूं तो लोग बहुत आयेंगे जाएंगे तेरी ज़िन्दगी में
तुझे खुद को खुद ही संभाले रखना है
ना रहना किसी के भरोसे तू
तुझे यहां अकेले ही लड़ना है ।
वक़्त आयेगा बुरा भी इस ज़िन्दगी में,
तुझे बस संयम उस वक़्त रखना है,
थक जाए तू अगर लड़ कर तो,
खड़ा होकर तुझे फिर से लड़ना है,
हार नहीं मानेगा तू,
जब तक जीत नही जाएगा तू
हर क्षण तुझे जीना है हर क्षण तुझे लड़ना है ।
ज़िन्दगी में तू अकेला नहीं,
लाखों है जो लड़ रहे है,
हर कोई एक ही नाव पे सवार है,
बस अलग अलग अपनी लड़ाई लड़ रहे है ।
कभी रास्ता ना दिखे तो,
शांत चित्त से सोचना है ,
याद रखना हमेशा मुसीबतों तू,
ये महज़ एक अल्प विराम है,
जीवन अभी बाकी है पूरा,
बस अभी तुझे थोड़ा और लड़ना है।
माना कि तू भी हताश होगा कभी,
निराशा के जाल में तू भी फसेगा कभी ,
उस वक़्त तुझे अपनी पूरी ताकत को इकठ्ठा करना है,
और फिर तुझे लड़ना है।
अंधेरा होगा जितना गहरा,
उतना ही सूर्योदय पास है;
अगर कभी नहीं बचे कोई विकल्प तो,
बस खुद को संभाल कर तुझे रखना है,
बस हार नहीं मानेगा तू…
डट के सामना करेगा तू…
लगे की अब कुछ बाकी नहीं बचा
ज़िंदा रहने का कोई मतलब नहीं बचा
तो याद कर लेना उन हँसते चेहरों को तू
मां के उस आंचल को
बाप के उन कंधो को
बस उनके लिए फिर लड़ जाना तू…
इस बार जीत कर ही आना तू …
इस बार जीत कर ही आना तू ।
~सौरभ सरावगी~
सौरभ ने हमें अपने बारे में कुछ ये बताया: "राही हूं ज़िंदगी के सफर का, धूप छांव दोनो मेरे हमसफर; लिख देता हूं चंद अल्फाज़, मैं अब कहने में हर्ज़ नहीं करता; सौरभ सरावगी नाम है मेरा, अभी बहुत कुछ लिखना बाकी है मेरा ।।
अगर आपको उचित लगे तो इस रचना को लाइक और इसपर कमेन्ट करें | अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों से साझा करें | The GoodWill Blog को follow करें ! मुस्कुराते रहें |
अगर आप भी लिखना चाहते हैं The GoodWill Blog पर तो हमें ईमेल करें : publish@thegoodwillblog.in / blogthegoodwill@gmail.com
हमसे फेसबुक इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर जुडें :
https://www.facebook.com/thegoodwillblog : Facebook
https://www.instagram.com/blogthegoodwill/ : Instagram
https://twitter.com/GoodWillBlog : Twitter
अति उत्तम।👌
अपनी कविताओं से इसी तरह पाठकों का मनोबल बनाए रखना।😊
LikeLiked by 1 person
👌👍
LikeLiked by 1 person