भाई

मेरे अकेलेपन में साथी,
मेरा दोस्त है तू;
मेरी परछाई,
मेरा भाई है तू|

हरदम तुझसे लड़ती आई,
हर वक़्त तेरी शिक़ायत लगवाई;
तूने मेरी हर ग़लती को सुधारा,
राखी के पवित्र बंधन को संवारा|

छोटा भाई बन,
मेरा सारा काम किया;
बड़ा भाई बन,
मेरा कितना साथ दिया|

मेरा हौसला,
मेरी ताक़त है तू;
हाँ मेरी परछाई,
मेरा भाई है तू….

~आयुषी सिंह ~

आयुषी 27 साल की हैं। वह छत्तीसगढ़ के एक छोटे से शहर मनेंद्रगढ़ की रहने वाली हैं। आप पेशे से अध्यापक हैं। आयुषी को पहले से ही स्केचिंग और कहानियां-कविता लिखने का शौक था, लेकिन अब लेखन की दुनिया में यह उनका पहला कदम है। आयुषी का मानना ​​है कि अपने विचारों, अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक माध्यम की जरूरत होती है और इसके लिए यह माध्यम बना लेखन|

अगर आपको उचित लगे तो इस लेख को लाइक और इसपर कमेन्ट करें | अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों से साझा करें | The GoodWill Blog को follow करें ! मुस्कुराते रहें |

अगर आप भी लिखना चाहते हैं The GoodWill Blog पर तो हमें ईमेल करें : blogthegoodwill@gmail.com/ publish@thegoodwillblog.in

https://www.facebook.com/thegoodwillblog : Facebook
https://www.instagram.com/blogthegoodwill/ : Instagram
https://twitter.com/GoodWillBlog : Twitter

Leave a comment