ख़्वाब को चुन…

ख़्वाब को चुन,
फरामोश न बन,
निकलेगी धुन
तू साज़ तो बुन।

सदा रहा-
कोलाहल जग में,
बरसता रहा-
हलाहल जग में,
पनपता रहा-
जीवन फिर भी,
खिलते रहे-
गुलशन फिर भी,
बहार को सुन,
पतझड़ न जप,
ख़्वाब को चुन,
फरामोश न बन…

जो है बस में,
वो बस में करना,
जिसपे बस नहीं,
उसपे क्या लड़ना?
सुबह करती
मुक़्क़मल् रात को,
ज़िद्द करती
मुक़्क़मल उड़ान को,
ज़िद्द को चुन-
“समझदार” न बन..

ख़्वाब को चुन,
फरामोश न बन,
निकलेगी धुन
तू साज़ तो बुन।

~समर~

समर भीड़ में उलझा हुआ एक चेहरा है |

अगर आपको उचित लगे तो इस रचना को लाइक और इसपर कमेन्ट करें | अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों से साझा करें | The GoodWill Blog को follow करें ! मुस्कुराते रहें |

अगर आप भी लिखना चाहते हैं The GoodWill Blog पर तो हमें ईमेल करें : publish@thegoodwillblog.in / blogthegoodwill@gmail.com

हमसे फेसबुक इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर जुडें :

https://www.facebook.com/thegoodwillblog : Facebook
https://www.instagram.com/blogthegoodwill/ : Instagram
https://twitter.com/GoodWillBlog : Twitter

Leave a comment