चाहे कला हो कुम्हार की,
या हो कला व्यापार की
चाहे बात लोहा पिघलने की हो,
या हो बात पिघले लोहे से जहाज़ों को बनाने की,
चाहे हुनर हो गाने का,
या हो हुनर पढ़ाने का
चाहे बात हो लक्ष्य साधन की,
या हो बात सागर मंथन की
चाहे विषय हो धरती से उपज पाने का,
या हो विषय नदियों से ऊर्जा पैदा करने का
चाहे कोई खिलाड़ी खेल खेलें,
या चाहे कोई नेता सत्ता का भार ले ले
फ़रक आएगा परिणाम में,
भाग्य और दक्षता नियति का रुख़ मोड़ेंगे…
जहां भाग्य को एक दूरी से तुम देखोगे,
वहीं दक्षता तुम्हारे साथ खड़ी होगी,
वो मेहनत के पसीने की बूँद-बूँद जो,
दक्ष बनने की लिए बहायी है तुमने,
परीक्षा की घड़ी में तुम्हारी साथी होगी,
सूखे भाग्य के मैदानों मे-
सौभाग्य की नदियाँ लेकर आएगी,
दक्षता से विजय होगी, दक्ष की सदा जय होगी;
हुनर ले जाएगा वहाँ तुम्हें, जहां जाने की तुम्हारी चाह होगी!!
~रोहित गोयल~
रोहित की पहली पुस्तक "Fall, Don’t Fail” कुछ महीनों पहले बेस्ट सेलर की श्रेणी में शामिल हुई थी। ये पुस्तक जीवन की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है जिसमे बड़ी कंपनी की कार्यशैली पर एक आंतरिक दृष्टि कोण मिलता है। जब कंपनी छंटनी करती है तो उसमे काम कर रहे लोगों पर क्या प्रभाव पड़ता है, इसका मार्मिक विवरण पढ़ने को मिलता है। रोहित कवितायेँ और लघु कथाएं लिखने में रूचि रखते हैं। अभी वे अपने काव्य संग्रह और अगले उपन्यास पर कार्य कर रहे हैं।
अगर आपको उचित लगे तो इस रचना को लाइक और इसपर कमेन्ट करें | अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों से साझा करें | The GoodWill Blog को follow करें ! मुस्कुराते रहें |
अगर आप भी लिखना चाहते हैं The GoodWill Blog पर तो हमें ईमेल करें : publish@thegoodwillblog.in / blogthegoodwill@gmail.com
हमसे फेसबुक इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर जुडें :
https://www.facebook.com/thegoodwillblog : Facebook
https://www.instagram.com/blogthegoodwill/ : Instagram
https://twitter.com/GoodWillBlog : Twitter