आख़िर किया क्या है तुमने ?

आख़िर किया क्या है तुमने ?
आख़िर किया क्या है तुमने ?

यह बात सुनी है कई बार,
हर घर के किसी कमरे में,
हुआ था यह प्रश्न बार-बार;
तुमने किया ही क्या है?

यह पूछा जा रहा था उन सब से,
जो बैठी नहीं थी अपने लिए,
दो पल भी एक सांस भर के;
बेटी, पत्नी, बहू मां-
न जाने कितने किरदार निभाती है,
फिर भी वह विराम का 1 मिनट भी नहीं पाती है|

होमवर्क करते करते,
घर के कामों में उलझ गई;
कब सबसे बोलते बोलते,
खुद चुपचाप सब सहने लगी;
सबकी पसंद-नापसंद पता है उसे,
पर ना जाने खुद की पहचान कहां खोने लगी?
फिर भी पूछते हो तुम-
आख़िर किया क्या है तुमने?

ध्यान रखा गया होगा शायद उसका भी,
पर बात यह बरसों पुरानी लगती है;
“मम्मी मेरी टी शर्ट कहां है?”
“सुनो मेरी फाइल ले आना!”
“बहु खाना बन गया?”
“टिफिन पैक कर दो –
ऑफिस के लिए देरी हो रही है

अब इन सब से फुर्सत ही कहां मिलती है?

खाना गरम खिलाकर तुमको,
खुद के लिए सूखी ठंडी रोटी रखती है;
सबके लिए सब कुछ करते हुए भी,
इन सवालों का बोझ वह सहती है;
जो चीज तुम सोच भी नहीं सकते,
वो- वो सब करती है;
ख़ैर तुम्हें कहां आता है सुनना?
तुम बस पूछ लेना-

आख़िर किया क्या है तुमने…
आख़िर किया क्या है तुमने…

~ज्योत्स्ना “ योषा~

ज्योत्स्ना ” योषा ” 90 के दशक की बालिका हैं जो शक्तिमान, कैप्टन प्लेनेट, और टॉम एंड जैरी देखते देखते बड़ी हुई हैं। उन्हें लगता है जीवन बिना मोबाइल फोन के बेहतर थी। वो आज भी शाह रुख़ ख़ान की फिल्में उसी जोश से देखती हैं। वो दूसरों का हित ज़रूर सोचती हैं, पर अपना नहीं भूलती। बादलों से विशेष स्नेह है और उनकी तस्वीरें अक्सर खीचती हैं। चित्रकारी, खासकर मिथिला पेंटिंग में विशेष रुचि रखती हैं। एक स्नेहमयी दोस्त, बहन, बेटी और पत्नी….

आवरण चित्र : ज्योत्स्ना “ योषा “

अगर आपको उचित लगे तो इस लेख को लाइक और इसपर कमेन्ट करें | अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों से साझा करें | The GoodWill Blog को follow करें ! मुस्कुराते रहें |

अगर आप भी लिखना चाहते हैं The GoodWill Blog पर तो हमें ईमेल करें : blogthegoodwill@gmail.com

हमसे फेसबुक इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर जुडें :

https://www.facebook.com/thegoodwillblog : Facebook
https://www.instagram.com/blogthegoodwill/ : Instagram
https://twitter.com/GoodWillBlog : Twitter

Published by ineffablebravesoul

Surviving somehow!

Leave a comment